रांची: नगड़ी थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में तस्लीम अंसारी उर्फ भावरा को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी।
नगड़ी थाना क्षेत्र के बसीला के समीप अशरफ अंसारी के जमीन में घिरे मोंटी को कुछ अपराधियों ने तोड़फोड़ करते हुए रंगदारी की मांग और मारपीट की थी।
मामले में अशरफ अंसारी में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।