रांची: कांके थाना पुलिस (Kanke Police Station) ने रानी अस्पताल (Rani Hospital) की महिला गार्ड पूनम देवी हत्याकांड (Murder Case) का खुलासा करते हुए आरोपित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुनिल कुमार बताया गया है।
इसके निशानदेही पर मोबाईल (Mobile), खूल लगा टीशर्ट, पैंट, महिला का मोबाईल, टिफिन बाक्स, ब्लू रंग महिला पर्स, आईकार्ड और कपड़ा बरामद किया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बताया कि 19 दिसम्बर को रेंडो पतरातू रोड (Patratu Road) के किनारे से महिला का शव बरामद किया गया था।
महिला के पुरुष मित्र को गिरफ्तार किया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन (Team Building) किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में कार्रवाई करते हुए महिला की शिनाख्त पूनम देवी के रूप में की।
इसके बाद जांच के क्रम में महिला के पुरुष मित्र सुनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सुनिल ने बताया कि महिला उनकी मित्र थी। लेकिन 18 दिसम्बर को वह एक अन्य पुरुष के साथ महिला को देखा।
इसके बाद गुस्से में महिला को मारते-पीटते अपने साथ ले गया और रोड के किनारे महिला का गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद महिला के पर्स (Purse) और मोबाइल (Mobile) को नदी में फेंक दिया। इसके निशानदेही पर मोबाइल और पर्स बरामद किया गया।