खूंटी : एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने मूरहू थाना क्षेत्र के हेठवा सलागडीह के पास जंगल में छापामारी कर जगन पूर्ति को 1440.400 किलो अफीम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले में सात अपराधी फरार बताये जाते हैं।
मुरहू थाना परिसर में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि छापामारी में डोडा पीसने की दो मशीन, दो जेनरेटर सेट, वजन करनेवाली इलेक्ट्रोनिक मशीन, बिजली के तार, एक अपाची मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि बरामद किये गये हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा के आसपास भारी मात्रा में अवैध डोडा का संग्रह कर रखा गया है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापामारी की और डोडा व अन्य सामान के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया।