चतरा: जिले की राजपुर थाना (Rajpur Police Station) पुलिस ने 30 पेटी नकली विदेशी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम बहादुर कुमार बताया गया है। बहादुर चतरा के गिद्धौर का रहने वाला है।
इसके पास से 30 कार्टून नकली विदेशी शराब, एक मोबाइल फोन और एक अल्टो कार जब्त किया गया है।
मामले में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ
SDPO अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के रोशना मोड़ के पास जोलडीहा जाने वाली पक्की सड़क पर एक सफेद रंग के अल्टो पर लदे 30 कार्टून नकली शराब बरामद किया गया है।
मामले में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।