हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ में बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब लदा एक पिकअप वैन को जब्त किया है।
चालक शंकर मेहता (ग्राम चुरचू थाना कोर्रा) को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप गाड़ी में अवैध शराब लोडकर ईचाक बाजार से हजारीबाग ले जाया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए दिवा गश्ती दल द्वारा इचाक मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया।
इस दौरान इचाक बाजार की ओर से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आता दिख, जिसे गश्ती दल द्वारा चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया।
लेकिन गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र दल द्वारा पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में गाड़ी के डाला से 38 कार्टून दिलखुश, कंट्री, स्प्रीट व शराब बरामद किया गया।
पूछताछ में चालक शंकर मेहता ने बताया कि इचाक स्थित शराब दुकान से शराब की पेटी हजारीबाग ले जाया जा रहा था।
इस संबंध में थाना में तीन नामजद अभियुक्त शंकर मेहता , गाड़ी मालिक शशि मेहता व अशोक यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान जारी है।