रांची: रांची के तमाड़ थाना (Tamar police station) पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा (नशीला पदार्थ) के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
उसका नाम अरविंद कुमार है। वह मूल रुप से बोकरो के चास का रहने वाला है।
इसके पास से एक पिकअप वाहन, 195 किलो डोडा और एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है।
वाहन की जांच करने पर डोडा बरामद किया
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना पर बुंडू SDPO अजय कुमार और SSB के उप-कमांडेंट दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने तमाड़ के मरधान मोड़ के समीप आरोपित को पकड़ा।
वाहन की जांच करने पर डोडा बरामद किया गया। SP ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।