रांची में लाखों की नशीली दवाओं दवा के साथ एक गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के राधा नगर में पुलिस की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद की है।

सुखदेवनगर इंस्पेक्टर ममता कुमारी के नेतृत्व में पंडरा ओपी थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने नशीली दवाई का कारोबार करने वाले रितिक कुमार को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि बरामद नशीली दवाइयों का मार्केट मूल्य लगभग 12 से 15 लाख रुपये है।

पुलिस टीम ने मौके से 200 कार्टून नशीली दवाइयां बरामद की है। इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रितिक कुमार नशीली दवाई का कारोबार कर रहा है।

गुप्त सूचना पर पर पंडरा ओपी पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में रितिक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है ।

- Advertisement -
sikkim-ad

रितिक के निशानदेही पर पुलिस टीम ने राधा नगर स्थित गोदाम से लगभग 200 पेटी नशीली दवाइयां बरामद की है। एक पेटी का मूल्य 12 हजार बताया जा रहा है।

पूछताछ में रितिक ने मामले में शामिल कई लोगों के नाम पुलिस को बताया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार रितिक 1 कार्टून को 12 हज़ार में ख़रीदता था। इसके बाद वह मार्केट में 15 हज़ार से 18 हज़ार में बेचा करता था।

इससे पूर्व पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रितिक पंडरा इलाके से नशीली दवाई की खरीदारी करता है।

इसके बाद नशीली दवाई को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में बेचता है। इसी आधार पर छापेमारी की गई।

Share This Article