खूंटी: तोरपा पुलिस ने बुधवार को खूंटी – सिमडेगा रोड पर मरचा मोड़ के पास चार किलो गांजा के साथ विजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सिविल टाउनशिप सुंदरगढ़ का रहने वाला है।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा लेकर एक व्यक्ति कमडारा होते हुए तोरपा की जाने वाला है।
सूचना पर एसपी के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी और इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर भालूटोली गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
आधे घंटे के बाद टैंपो से एक व्यक्ति आता हुआ दिखा।
पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति सौ मीटर पहले ही टैंपो से अतर कर झाड़ियों की ओर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया।