रांची: चान्हो थाना पुलिस ने गांजा, कफ सीरप और विदेशी शराब के साथ तस्करी (Ganja, Cough Syrup And Foreign Liquor Smuggling) के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दुखहरण साहू है। वह चान्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके पास से दो किलोग्राम गांजा, 40 पीस कफ सीरप , 14 बोतल अंग्रेजी शराब, एक बड़ा और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू (Electronic Scales) बरामद किया गया है। यह जानकारी ग्रामीण SP नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में दी।