One person arrested with liquor from Muri station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मुरी स्टेशन (Muri Station) से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सूरज कुमार है। वह बिहार के पटना का रहने वाला है। इसके पास से 31 शराब की बोतल बरामद किए गए हैं।
मुरी के RPF Inspector Sanjeev Kumar ने मंगलवार को बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची मंडल के RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के जरिये जांच के विशेष निर्देश मिले है।
जांच के दौरान 31 शराब की बोतलें मिलीं
इसी क्रम मे RPF पोस्ट मुरी के साथ मे ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत गाड़ी संख्या 18626 की जांच की गयी। जांच के दौरान आरोपित ने मूरी स्टेशन से भागने का प्रयास किया लेकिन उसके सामान की जांच की गई।
जांच के दौरान 31 शराब की बोतलें मिलीं। पूछताछ में बताया कि वह शराब को लेकर बिहार मे अधिक दाम पर बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपित और जब्त शराब को उत्पाद विभाग (Product Department) को सौंप दिया गया है।