दुमका में महिला टीचर का बैग छीनने के मामले में नाबालिग सहित एक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

दुमका : पैसे से भरे बैग छीनने के आरोप में नाबालिग सहित एक अपराधी को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि अपराधी नौ फरवरी को शहर के बीचोबीच स्कूटी सवार महिला शिक्षिका का बैग झपट भाग गया था।

मामले में एक नाबालिग को न्यायिक प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेजा गया है।

इसकी जानकारी बुधवार को एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा ने प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग सहित दो को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छीनतई के एक हजार रूपए नगद, बैग, मोबाईल एवं एक बाईक जब्त की है।

गिरफ्तार अपराधी जामा थाना क्षेत्र के नोनीहथवारी गांव निवासी मिथुन दास उर्फ गुजा दास है।

Share This Article