मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव (Kankari Village) से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक आरोपित रंजीत कुमार सिंह (Ranjit Kumar Singh) को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में IPS ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास एक देशी कट्टा, दो ज़िन्दा गोली, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद (Phone And Bike Recovered) किया गया है। गिरफ़्तार आरोपित को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत जेल भेजा गया है।