रांची चुटिया में चोरी के मोबाईल के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित (accused) का नाम नेपाल मुंडा बताया गया

News Update
1 Min Read

रांची: रांची के चुटिया पुलिस (Chutia Police) ने दुकान से चोरी की गयी मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित (accused) का नाम नेपाल मुंडा बताया गया है।

थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार (Venkatesh Kumar) ने बताया कि गत चार फरवरी को अपर Chutia स्थित दुकान से मोबाइल चोरी हुई थी।

मामले के अनुसंधान (Research) के क्रम में नेपाल मुंडा को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Share This Article