गढ़वा: जिला के खरौंधी थाना (Kharondhi Police Station) क्षेत्र के कुशवादामर गांव में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई।
वहीं, उसका सगा भाई भी घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया।
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया।
कैसे हुई दुर्घटना?
पुलिस ने बताया कि खरौंधी थाना क्षेत्र के कुशवादामर गांव का अनिल कुमार ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा था।
इस दौरान अमित कुमार का पुत्र बिट्टू कुमार (6) और उसका छोटा भाई अरविंद कुमार (4) पीछे से ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठ गए।
कुछ दूर जाने के बाद दोनों बच्चे अंसतुलित (Imbalanced) होकर ट्रॉली से गिर गए। जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जिसके बाद आनन-फानन में दोनों बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों (Physicians) ने आवश्यक जांच के बाद बिट्टू कुमार को मृत घोषित कर दिया।
चालक की गिरफ्तारी को लेकर हुआ हंगामा
घटना के बाद से लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं और चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
चालक की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस दौरान लोगों के आक्रोश को देख मौके पर से ट्रैक्टर चालक भाग गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घर में मातम पसर हो गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।