गुमला में ऑटो पलटने से एक बच्चे की मौत, चार बच्चे घायल

घायलों में सुशांत उरांव (4) को सिर व हाथ- पैर में चोट लगी है , रोशन उरांव (11) का पैर टूट गया है

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: डुमरी थाना क्षेत्रांतर्गत बेलटोली-चिरैया सड़क पर ऑटो पलटने से अर्थ उरांव (5 ) की घटनास्थल पर ही मौत (Arth Oraon Died) हो गई। वहीं चार अन्य बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गयें।

घायलों (Injured) में सुशांत उरांव (4) को सिर व हाथ- पैर में चोट लगी है । रोशन उरांव (11) का पैर टूट गया है। आर्यन उरांव ( 5) को हाथ पैर में चोट लगी है । विकल्प उरांव (3) को हल्की चोट लगी है।

सभी घायल बच्चे बेलटोली गांव के है

सभी घायल बच्चे बेलटोली गांव के है । इन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से सीएचसी डुमरी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुशांत,आर्यन,रोशन को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया ।

ऑटो चालक राजेश उरांव ग्राम बेलटोली ने घटना के बारे में बताया कि उसका भाई अपने ससुराल कुतरी चौरा लोदाम छतीसगढ़ से दो तीन दिन पहले ऑटो को लेकर आया था।

ऑटो में बैठे बच्चों ने बताया कि अर्थ रोड पर गिर गया

मै सोमवार शाम लगभग 5 बजे 10-12 बच्चों को Auto में बैठाकर बेलटोली बस्ती के बाहर चिरैया रोड में घुमाने ले गया था। उसी समय गुरुदयाल के घर के सामने चलती ऑटो से अचानक अर्थ उरांव (Arth Oraon) सड़क गिर पड़ा ।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुझे ऑटो में बैठे बच्चों ने बताया कि अर्थ रोड पर गिर गया है। तब अचानक ऑटो का ब्रेक (Auto Brake) लगाया तो ऑटो पलट गयी और सभी बच्चे सड़क पर गिर पड़े । बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से CHC लाया गया ।

इस घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था । मौके पर थाना प्रभारी CHC केंद्र (CHC Center) पहुंचकर घायल बच्चों का हाल चाल जाना और बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करायी।

Share This Article