देवघर: पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक दिवसीय पुलिस वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय सूचना भवन के सभागार में किया गया।
इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर ने भाग लिया।
इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी व अधिकारियों से अनुसंधान को बेहतर बनाने में आने वाली बाधाएं के बारे में जानकारी ली।
एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी खास कर सब इंस्पेक्टर, सहायक इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर को अनुसंधान में आने वाली बाधाएं को दूर करने का तरीका बतलाया।
साथ ही बाधाएं को दूर कर कैसे अनुसंधान को और अधिक फ्लेक्सएबल बनाया जा सके इस बारे में बेहतर ढंग से सभी को समझाया।
साथ ही उसके अनुसंधान व डायरी मेंटेन के बारे में जानकारी दी कि कैसे अपराधियों के किसी केस का डायरी लिखा जाए, ताकि वे अधिक से अधिक समय तक जेल में रह सके। साथ ही उसे कोर्ट के द्वारा सजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी सिर्फ नौकरी नही हैं बल्कि जनता की सेवा करना हैं।
सभी सब इंस्पेक्टर, व सहायक सब इंस्पेक्टर को थाना सिरिस्ता के कार्य को अपडेट रखने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।