दुमका: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा की जिला इकाई ने वादा निभाओ अभियान के तहत सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के पश्चात डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।
इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव बाबूलाल राय ने किया।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान गठबंधन पार्टियों की तरफ से झारखंड की जनताओं से अनेकों वादा किया गया।
वादों के अनुरूप झारखंड की जनताओं ने गठबंधन को पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड की सत्ता सौपी है।
लेकिन गठबंधन को सत्ता में बैठे एक साल होने के बाबजूद गठबंधन सरकार ने अपने द्वारा किये गये वादों को लागू नहीं किया गया है, जो चिंता का विषय है।
धरना-प्रदर्शन में सुभाष चंद्र मंडल, भुंडा बास्की, अवलियस सोरेन, सुरेश महतो, रोहिता मंराडी, आरती देवी, मालती देवी, लीलमुनी किस्कू, हरदेव राय शामिल थे।
मांगों में क्रेडिट कार्डधारी किसानों को कृषि ऋृण माफ करने, स्थायीकरण करने एवं गैर मजरूआ भूमि पर गरीबों को अधिकार देने व भूमि खनिज पर कॉरपोरेटो को औने-पौने दाम पर कब्जा से रोकना शामिल है।