गुमला स्कूटी से गिरकर एक की मौत, दूसरा गंभीर

बताया जाता है कि शांति नगर निवासी दोनों भाई सिलम से अपने रिश्तेदार से मिल कर मंगलवार रात करीब 11 बजे अपने घर आ रहे थे

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: शहर के जशपुर रोड स्थित काली मंदिर गुमला (Kali Mandir Gumla) के समीप स्कूटी से असंतुलित होकर गिरने से शांति नगर निवासी दो भाइयों में राजू साहु(35) की मौत (Death) हो गई वही । वहीं दूसरा भाई अजय साहु(42) गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि शांति नगर निवासी दोनों भाई सिलम (Silam) से अपने रिश्तेदार से मिल कर मंगलवार रात करीब 11 बजे अपने घर आ रहे थे।

परिजन इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गुमला

इसी दौरान काली मंदिर के समीप स्कूटी (Scooty) अनियंत्रित हो गयी और दोनों भाई सड़क पर गिर गए ।

आनन फानन में परिजन इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गुमला (Sadar Hospital Gumla) लाया, जहां एक को चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। दूसरे को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया।

Share This Article