न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में रोचेस्टर के मेन स्ट्रीट आर्मरी (Main Street Armory) में रविवार रात रैप कंसर्ट खत्म होने के बाद गोली चलने की अफवाह से मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई और 9 घायल हो गए।
घायलों में दो की हालत गंभीर है। इसकी पुष्टि पुलिस प्रमुख डेविड एम. स्मिथ (David M. Smith) ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में की।
एक 33 वर्षीय महिला की मौत
उन्होंने कहा कि मेम्फिस रैप स्टार्स ग्लोरिल्ला और फिनेस टू टाइम्स (Memphis Rap Stars Glorilla and Finesse Two Times) के प्रदर्शन समाप्त होने के बाद कार्यक्रम स्थल से लोगों के बाहर निकलते समय गोली चलने की अफवाह फैली। हादसे में नौ लोग घायल हो गए।
सभी को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं में से एक 33 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मेयर मलिक इवांस (Malik Evans) ने कहा है कल रात जो हुआ, उसके लिए जवाबदेह के खिलाफ कार्रवाई होगी।