गिरिडीह: नगरथाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड पर सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
मृतक की पहचान 17 वर्षीय सब्जी विक्रेता अरमान कुरैशी के रूप में हुई है। वह शहर के कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला था।
वहीं घायल का नाम आफताब उर्फ सुगना है। वह व्हिट्टी बाजार का रहने वाला है। घायल अफताब को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अरमान अपने दोस्त आफताब के साथ शहर के व्हिट्टी बाजार हटिया से बाइक से सब्जी लेकर बक्सीडीह होते हुए शहर के अलकापुरी किसी सब्जी दुकानदार को पहुंचाने जा रहा था।
दोनों जब बक्सीडीह रोड पर एक हाईस्कूल के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इसमें अरमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अफताब घायल हो गया। पुलिस ने घायल अफताब को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है।