साहिबगंज: रांगा थाना (Ranga police station) के घटियारी निवासी खाडे सोरेन (76) की अज्ञात बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात खाडे सोरेन अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े थे।
इस क्रम में बरहेट से बरहड़वा जा रही तेज रफ्तार बाइक (Bike) ने धक्का मार दिया। घटना में बाइक चालक भी गिर गया।
अंधेरे की वजह से घायल पर लोगों की नजर नहीं पड़ने पर बाइक चालक भागने में सफल रहे।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया
बाइक के धक्के से खाडे का बायां पैर 2 जगह टूट गया व सिर में चोटें आई हैं। आनन-फानन में उसे CHC रांगा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वे अपने पीछे एक बेटा दासो सोरेन व एक बेटी हीरा सोरेन छोड़ गया।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल (Rajmahal Subdivision) अस्पताल भेज दिया गया।
उन्हें बताया कि घटना के मामले में छानबीन की जा रही है।