देवघर शिवगंगा में डूबने से एक की मौत, दूसरे को बचाया गया

Digital News
1 Min Read
#image_title

देवघर: पवित्र शिवगंगा (Sivaganga) में स्नान करने गए दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गयी जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में पूजन के पूर्व दोनों श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान के लिए गए थे और डूबने लगे।

DC मंजूनाथ भजंत्री ने NDRF के बचाव दल को शिवगंगा भेजा

सूचना पर DC मंजूनाथ भजंत्री ने आनन-फानन में NDRF के बचाव दल को शिवगंगा भेजा। टीम एक को बचाने में सफल रही जबकि दूसरे की मौत हो गयी।

मृतक का नाम गौरव शंकर जबकि बचाये गए युवक का नाम जयशंकर बताया गया है जो बिहार के लखीसराय जिले का निवासी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों शिवगंगा में लगाये गए बेरीकेड्स (Barricades) के पार जाकर स्नान कर रहे थे।

Share This Article