कोडरमा में पेट्रो जलप्रपात में डूबने से एक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र (Satgawan Police Station) के पेट्रो जलप्रपात में निचले कुंड में नहाने के दौरान शनिवार को एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी।

मृतक की पहचान बिहार (Bihar) राज्य के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के चांदनी मोहल्ला निवासी दीपक कुमार शर्मा (31) के रूप में हुई है।

शव को कब्जे में ले लिया

सतगावां थाना प्रभारी आनंद कुमार साह (Anand Kumar Shah) ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि Deepak अपने आठ दोस्तों के साथ 4 पहिया वाहन (BR01PH3087) से Picnic मनाने के लिए Petro Waterfall पहुंचा था।

Share This Article