लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी पंचायत में डुमर टोली निवासी 60 वर्षीय तुलसी लोहरा की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत (lohardaga Drowning Death ) हो गई।
ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को उसका शव (Dead Body) तालाब से शव को निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
ग्रामीणों व परिजनों के मुताबिक तुलसी लोहार नशे में था और तालाब (Pound) में नहाने गया था।