पाकुड़: थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी में बारिश (Rain) के दौरान ठनका (Lightning) गिरने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
मृतक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर के खगेन साहा (40) के रूप में हुई है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के अनुसार वह साथी मजदूर टोंगीपहाड़ के सुशील पहाड़िया के साथ बेलपहाड़ी गया हुआ था।
इसी दौरान ठनका गिरने से मौके पर ही खगेन साहा की मौत (Death) हो गई है जबकि सुशील पहाड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।