झारखंड में कोरोना से एक की मौत

News Aroma Media

रांची: झारखंड में कोरोना के सबसे अधिक 24 मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में एक्टिव (Active Case) है। जबकि राज्य में कोरोना से पूर्वी सिंहभूम (Jamsedpur) के एक मरीज की मौत हुई है।

पांच नए मरीज मिले

राज्य में कुल 67 मरीज एक्टिव (Active Case) है। रविवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के पांच नए मरीज (New Patients) मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से एक और रांची में चार मरीज मिले हैं।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों की (New Corona Patients) संख्या अब चार लाख, 42 हजार,471 हो चुकी है।

इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 28 लाख, 13 हजार, 662 सैंपल की जांच की गयी है।

इनमें से 67 सक्रिय केस (Active Case) है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 73 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत (Dead) कोरोना से हुई है।