हजारीबाग में पुलिस हिरासत से दीवार फांदकर भागने के दौरान एक की मौत

News Desk
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: पुलिस हिरासत से भागने के दौरान सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र अंतर्गत कानी बाजार मोहल्ला (Kani Bazar Mohalla) के व्यवसायी सुनील साव (Sunil Saw) की मौत हो गई।

हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh Police) ने चोरी के सामान खरीदने के आरोप में शनिवार को सुनील साव को हिरासत में लिया था। जिस दुकान में सामान बेचा गया था, उस दुकान में पुलिस जांच के लिए पहुंची थी।

पुलिस सामान खरीदने वाले से पूछताछ करने लगी। इसी बीच सुनील साव भागने लगा। भागने के दौरान वह दीवार फांदा, जिससे उसके कूल्हे की हड्डी टूट गयी।

उसे सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां से आरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इलाज के दौरान हुई मौत

हालांकि, इस संबंध में SP मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भागने के क्रम में चोटिल सुनीव साव का इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस कस्टडी से भागने में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मी की लापरवाही भी सामने आयी है।

मामले में नसीम और ASI सीमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। SP के अनुसार यदि परिजन अगर मामले में लिखित शिकायत करते है तो इसकी भी जांच कराई जायेगी।

TAGGED:
Share This Article