हजारीबाग: NTPC पकरी बरवाडीह कोल माइन्स (Barwadih Coal Mines) के सोनबरसा गांव के पास त्रिवेणी डंप ओबी में कोयला (Coal) चुनने के दौरान दबने से सोनबरसा निवासी बिरेंद्र राम (40) की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारियों ने मामला को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपये व एक नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
इसके बाद शव को डाडीकला थाना (Dadikala Police Station) प्रभारी मणिलाल सिंह ने पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल (Hazaribagh Sadar Hospital) भेज दिया।