सरायकेला: सरायकेला-टाटा मार्ग (Seraikela-Tata Road) पर गौरांगडीह के समीप शनिवार को टेम्पो पलटने से उसमें सवार दस वर्षीय एक बच्ची की मौत (Baby Girl Death) हो गई, जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल बच्चियों का सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर निवासी टेम्पो चालक जर्मन गोडसोरा (German Godsora) अपनी पत्नी, तीन पुत्री और पड़ोस की रहने वाली उसकी बेटी की सहेली को लेकर चाईबासा के गिधीबासा अपने ससुराल जा रहा था।
इसी दौरान शनिवार शाम को अचानक आई तेज आंधी के कारण गौरांगड़ीह के समीप Tempo अनियंत्रित होकर पलट गई।
सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया
दुर्घटना (Accident) में उसकी दो बेटी 10 वर्षीय अंजु गोडसोरा और 12 वर्षीय अंजना गोडसोरा तथा पड़ोस की रहने वाली उसके बेटी की सहेली 12 वर्षीय नागी गागराई गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल (Seraikela Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंजु गोडसोरा को मृत घोषित कर दिया।