कोडरमा: देशव्यापी हड़ताल का बैंक व बीमा कर्मचारियों ने भी समर्थन किया और मांगों को लेकर सड़कों पर उतकर अपनी आवाज बुलंद की।
गुरूवार को हड़ताल को लेकर सभी बैंकों में ताले लटके रहे।
इससे करीब एक सौ करोड़ रुपया का कारोबार प्रभावित हुआ है।
बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया व ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मियों ने बैंकों के बाहर प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
उनकी मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र में निजी करण रोकने तथा सरकारी कर्मचारियों के समय पूर्व जबरन सेवानिवृत्ति संबंधी कठोर निर्णय वापस लेने, सभी को पेंशन तथा नई पेंशन योजना रद्द करने व पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल करने सहित अन्य मांगे शामिल है।
प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने प्राइवेट बैंकों को भी बंद कराया।
मौके पर बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के शिव शंकर बरनवाल, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के अभिषेक कुमार, किशोर रवानी, रवि कुमार, मनीष पूर्ति के अलावा नीलकमल संतोष पासवान सहित अन्य बैंकों के बैंक कर्मी शामिल थे।