लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत अरवाटांड़ मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक और टेम्पो की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त सहेंद्र उरांव (29) के रूप में हुई है। घायलों में बिनेश्वर उरांव और रामकिशुन उरांव हैं।
तीनों सदर थाना क्षेत्र के जेर गांव के रहने वाले हैं। बताया गया है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लातेहार के जेर गांव से मनिका जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रहे टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मनिका पुलिस ने तीनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सहेंद्र उरांव की मौत हो गई।
दो अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि मृतक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।