कोडरमा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत लाराबाद के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे की है। घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया।

जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को डॉक्टर (Doctor) ने मृत घोषित कर दिया।

घायल की पहचान झलपो निवासी अशोक दास, उम्र 40 साल, पिता- धर्म दास और बेकोबार निवासी राजू साव, उम्र 32 साल के रूप में हुई है। इसमें राजू साव की मौत हो गई है।

शादी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों युवक

मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दोनों अंबाटांड शादी की पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान लाराबाद के समीप ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां राजू साव को मृत घोषित कर दिया गया। एक युवक का इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है।

इसकी सूचना मिलने के बाद कोडरमा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया।

ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इधर थाना प्रभारी द्वारिका राम ने पूछे जाने पर बताया घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जबकि ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर ली है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article