लातेहार में मिनी ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है

News Desk
1 Min Read

लातेहार: जिले के चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र अंतर्गत नवाड़ी गांव के पास बाइक (Bike) और मिनी ट्रक (Mini Truck) की टक्कर हो गई।

इस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।

मिनी ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई

बताया जाता है कि सोमवार की रात सड़क लटदाग गांव के रहने वाले दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक मिनी ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बिजेंदर गंझु की घटनास्थल (Crime Scene) पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी युवक अशोक गंझु को गंभीर चोट आई है।

एंबुलेंस के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।

Share This Article