गिरिडीह: सीसीएल की बनियाडीह स्थित ओपनकास्ट कोयला खदान में मंगलवार की सुबह कोयला चोरी करने घुसे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई।
घटना ओपनकास्ट खदान के फेस में हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद खादान के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
हादसा उस वक़्त हुआ जब खदान के फेस में सीसीएल प्रबधंन द्वारा हर रोज की तरह माइनिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान ओपनकास्ट खदान में फेस के समीप भूधंसान होने से एक कोयला चोर दबकर मर गया।
घटना के बाद ओपनकास्ट खदान में अफरातफरी मची।
आनन-फानन में खदान के प्रबधंन द्वारा पोकलेन मशीन मंगायी गयी और घटनास्थल से मलबे को हटया जा रहा हैा लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया।
जानकारी के अनुशार ओपनकास्ट खदान में कोयला चोरी करने घुसा व्यक्ति पचम्बा थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटनास्थल में और भी लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।