हजारीबाग: बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर गांव के रंगीनियां टोला के निकट से गेल इंडिया कंपनी का गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे से बने दलदल में डूबने से जगदीश महतो (55) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जगदीश मंगलवार की सुबह अपनी खेत की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान वह खोदे गए गड्ढे के दलदल में फंस गये।
वह काफी निकलने का प्रयास किया, लेकिन निकल नहीं पाए।
सुबह में उधर से जब ग्रामीण गुजरे तो देखा कि जगदीश महतो दलदल में फंसे हुए हैं। उनकी मौत हो चुकी है।
लोगों के अथक प्रयास के बाद शव को निकाला गया। मौत को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी।
ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर शव को घटनास्थल पर ही रखा।
काफी खींचतान के बीच कंपनी ने मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने की सहमति बनने पर शव को उठाया गया।