धनबाद-बोकारो रूट पर ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद-बोकारो मुख्य पथ पर तेलमोच्चो पुल के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक के मोटरसाइकिल नंबर को गूगल में सर्च किये जाने पर उसका ऑनर का नाम गोपाल पांडेय बता रहा है।

घटना के संबंध में पता चला है कि मोटरसाइकिल सवार बोकारो की ओर जा रहा था।

इसी बीच ट्रक मोटरसाईकिल को ओवरटेक कर रहा था तभी बाइक सवार सड़क में छिड़के गये पानी के कारण वह फिसलकर सड़क पर ट्रक की ओर गिर गया।

वह सिधे ट्रक के पिछ्ले चक्के की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक बेाकारो जिला अंतर्गत चन्द्रपुरा थाना क्षैत्र के कुरूम्बा गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर परिजन महुदा थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया।

Share This Article