न्यूज़ अरोमा दुमका: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साईकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना दुमका-मसिलया मुख्य पथ पर चुटोनाथ मोड़ इलाहाबाद बैंक के समीप की है।
मृतक की शिनाख्त शिव प्रसाद साह (50) थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव निवासी के रूप में हुई।
वर्तमान में शिव मंदिर-हिजला रोड़ नागमंदिर के समीप रहता था।
सोमवार दोपहर को चुटोनाथ मोड़ के समीप इलाहाबाद बैंक साईकिल से जा रहा था।
तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दी है।