लोहरदगा: जिले के किस्को थाना क्षेत्र के कशीयाडीह (Kashiyadih) गांव में शौचालय (Toilet) साफ करने के दौरान ट्रैक्टर (Tractor) पलटने से टंकी में दबकर चालक की मौत हो गई.
उसकी पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र (Senha Police Station Area) के एकागुड़ी निवासी 28 वर्षीय बबलू उरांव के रूप में की गई.
सूचना पर पहुंचे किस्को थाना प्रभारी घटना की जांच-पडताल कर रहे हैं.