पुंदाग में ऑटो पलटने से एक की मौत, पांच घायल

मृतक सन्नी लोहरा को सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गई

News Update
1 Min Read

रांची: पुंदाग (Pundag) ओपी क्षेत्र स्थित कटहलमोड़-अरगोड़ा रोड (Kathalmod-Argora Road) में गुरुवार की रात एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ऑटो में सवार सन्नी लोहरा कई लोग घायल गए। सभी को रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार वहां पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा ।

अंबा टोली लापुंग का रहने वाला था

जानकारी अनुसार ऑटो के आगे अचानक एक जानवर आ गया, उसे बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

मृतक सन्नी लोहरा को सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है। परिजनों को दे दी गई है। वह अंबा टोली लापुंग का रहने वाला था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article