पतरातू में करंट लगने से एक की मौत, चार घायल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Patratu (पतरातू) प्रखंड परिसर में करंट (Current) से बाबूलाल नायक की मौत (Death) हो गयी वहीं चार लोग घायल हो गए।

घायलों में अंकित, शशि, विष्णु एवं मधु रंजन का इलाज पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Patratu Community Health Center) में चल रहा है।

होर्डिंग लगाने के क्रम में हुई दुर्घटना

बताया जाता है कि शुक्रवार को होर्डिंग (Billlboards) लगाने के क्रम में लोहे के पोल का संपर्क 11000 हाई वोल्टेज तार (High Voltage Wire) से हो जाने के कारण बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पतरातू बीडीओ हलदर शेट्टी, अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

Share This Article