देवघर: मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के फागो जोरिया के समीप मधुपुर लहरजोरी मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
भंडारों निवासी कोंका पुजहर एक सवारी टैम्पो में बैठकर किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। पीछे से माल लदा एक ट्रक ने टैम्पो को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ जोहन टूडू व थाना प्रभारी सुमित लकड़ा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों ने मुआवजे की मांग पूरी करने पर शव उठाने की बात कही। बीडीओ, थाना प्रभारी एवं जिला परिषद ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। अंतिम संस्कार के लिए जिला परिषद इमरान अंसारी, बीडीओ थाना प्रभारी समाज सेवी इम्तियाज अंसारी ने सहयोग राशि दिया।