पलामू में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गौरव की बहन की शादी थी और रात में बारात आई थी, घटना के बाद चालक कार लेकर फरार है, पुलिस मामले कार और चालक की खोज कर रही है

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: शहर से 22 किलोमीटर दूर नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र के जगतपुरवा के बाइक-कार के बीच हुई टक्कर (Road Accident) में गौरव तिवारी (18) की मौत (Death) हो गई।

जानकारी अनुसार गौरव मंगलवार की देर रात दोस्त को बाइक से छोड़ने के लिए निकला था। इस दौरान जगतपुरवा मोड़ के पास कार की चपेट में आने से गौरव की मौत (Death) हो गई।

गौरव की बहन की शादी थी और रात में बारात आई थी। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार है। पुलिस मामले कार और चालक की खोज कर रही है।

MF पब्लिक स्कूल की बस से घर जा रहे थे बच्चे

एक और घटना क्रम में जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पहाड़ी के पास बुधवार को एक स्कूल वैन धू-धू कर जल गयी।

इस हादसे में स्कूली बच्चे और ड्राइवर बाल-बाल बचे। यह घटना उस समय घटी जब MF पब्लिक स्कूल (MF Public School) की बस से बच्चे घर जा रहे थे। आग लगने के कारणों का पुलिस पता कर रही है

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article