कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना (Chandwara Police Station) क्षेत्र के जामुखाडी में बुधवार को सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि चौपारण के कसियाडीह के कई लोग बोलेरो से तिलैया के मडुवाटांड़ में हो रहे गायत्री महायज्ञ (Gayatri Mahayagya) में शामिल होने जा रहे थे।
इसी दौरान जामुखाडी के समीप ट्रेलर संख्या JH 02टी 1214 की बोलेरो संख्या जेएच 02 एए 9568 में जोरदार टक्कर हो गयी।
मरीजों को एम्बुलेंस सेवा मिली
इस घटना में बोलेरो सवार दादपुर निवासी चंद्रभूषण नायक (75) की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी (Station Incharge) नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे।
घटना के एक घंटे बाद मरीजों को एम्बुलेंस सेवा मिली और सभी घायलों को निजी वाहन से ले जाया गया।