गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित बेंगाबाद चौक पर देर रात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-114 ए को जाम कर दिया।
दामोदारडीह निवासी झमलाल राणा शनिवार देर रात को बेंगाबाद चौक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने से पैदल गुजर रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में में झमलाल राणा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
वहीं दुर्घटना में बाइक सवार बेंगाबाद चौक निवासी रंजीत राम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इधर झमलाल राणा का शव दामोदरडीह गांव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग को दामोदरडीह के पास जाम कर दिया।
एनएच-114 ए जाम होने के कारण कुछ ही देर में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बेंगाबाद प्रमुख रामप्रसाद यादव और थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा दामोदरडीह गांव पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया।
पुलिस ने झमलाल राणा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।