मांडर में बोलेरो पलटने से एक की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि बोलेरो पर सवार लोग नवाटांड़ के जोल्हाटोली से चनगनी जा रहे थे

News Update
1 Min Read

रांची: मांडर–बेड़ो मुख्य पथ (Mandar-Bedo Main Road) पर लोयो बांध के समीप रविवार की देर शाम एक बोलेरो पलट गई।

जिससे बोलेरो (Bolero) पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सकरपदा गांव निवासी 26 वर्षीय रवि टोप्पो के रूप में हुई है।

वहीं इस दुर्घटना में कोरांबी के सुकरा तिर्की सहित कई अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया।

बताया जा रहा है कि बोलेरो पर सवार लोग नवाटांड़ के जोल्हाटोली से चनगनी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बोलेरो सड़क के किनारे पलट गई।

Share This Article