मेदिनीनगर: भारतीय स्टेट बैंक के शाखा से मंगलवार को एक लाख 50 हजार की निकासी कर चंद्रशेखर राम हैदरनगर भाईबिगहा से टेंपू के रास्ते पंसा की ओर जा रहे थे तभी उससे दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हाथ से बैग को छीनकर चम्पत हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कई जगहों पर वाहन चेकिंग लगाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन वाहन जांच किया। जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिली है।
इस संबंध में पीड़ित ने हैदरनगर थाना को आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। घटना लगभग 11.30 बजे की बताई गई है।
इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुण्डा ने बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेगी।
अपराधियों के खिलाफ एक अहम सुराग मिले है। उन्होंने बताया कि अपराधी बैंक से ही चंद्रशेखर राम के पीछे लगे थे।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राम जमीन खरीद के लिए भारतीय स्टेट बैंक हैदरनगर शाखा से पैसा की निकासी किया था।
उन्होंने कहा कि बैंक का सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। तत्काल पुलिस एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने में जुटी है।