नवादा: नगर थाना के गुनावा गांव में प्रॉपर्टी डीलर नवलेश कुमार के घर का ताला तोड़कर अपराधियों ने शुक्रवार की रात्रि नगदी समेत एक लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
सूचना के बावजूद भी नवादा के थाना अध्यक्ष टी एन तिवारी कान में तेल डालकर सोए हैं।
जिससे पीड़ित के परिजनों में गुस्सा देखा जा रहा है।
व्यवसायी कमलेश कुमार ने बताया कि वे सपरिवार गुनामा से बाहर चले गए थे।
शुक्रवार की रात अपराधियों ने ताला तोड़कर दो लाख 60 हजार नकदी रुपये के साथ ही लाखों का जेवरात व कीमती सामान चुरा लिया।
पीड़ित के परिजनों का आरोप है पुलिस सजग रहकर काम करेगी तो निश्चित तौर पर अपराधी पकड़े जाएंगे व उनका चोरी का माल बरामद कर लिया जाएगा, लेकिन सच्चाई है कि पुलिस को इन सारी घटनाओं से कुछ लेना-देना नहीं है।
आजकल पुलिस केवल प्राथमिकी दर्ज कर ही अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रही है।