कीव: रूस के आक्रमण का 16 दिन से सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैन्य अभियान तेज होने के बावजूद पिछले दो दिन में यूक्रेन के कुछ शहरों से लगभग एक लाख नागरिकों को मानवीय गलियारों के जरिए सकुशल बाहर निकाला गया।
जेलेंस्की ने कहा है कि करीब 40 हजार लोगों को पहले ही यहां से निकाला जा चुका है।
इस बीच यूक्रेन के कई शहरों पर रूस के हमले जारी हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के साथ जंग में यूक्रेन एक रणनीतिक टर्निंग प्वाइंट पर पहुंच गया है।
फिलहाल यह बताना असंभव है कि हमारे पर अभी कितने दिन यूक्रेनी भूमि को मुक्त कराने के लिए हैं। बावजूद इसके यह कह सकते हैं कि हम यह करके दिखाएंगे। हम अपने लक्ष्य और अपनी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
इस बीच स्विट्जरलैंड ने अपने नागरिकों को रूस से निकलने की सलाह दी है।
स्विस विदेश मंत्रालय ने आज जारी यात्रा एडवाइजरी में कहा कि जिन स्विस नागरिकों की रूस में मौजूदगी अनिवार्य नहीं है, उन्हें अपने खुद के साधन से रूस से निकलने की सलाह दी जाती है।