लातेहार में एक लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लाख रुपये के इनामी नक्सली जितेंद्र गंझु (Naxalite Jitendra Ganjhu) उर्फ जीवन को गिरफ्तार कर लिया है।

वह भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय दस्ता सदस्य है और चंदवा थाना क्षेत्र के दुद्धीमाटी गांव का रहने वाला है।

जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन को उसके घर से ही धर दबोचा

SDPO संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली जितेंद्र गंझु अपने गांव के आसपास घूम रहा है।

सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाकर जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन को उसके घर से ही धर दबोचा। उस पर चंदवा थाना समेत अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर नारायण यादव, दिव्यप्रकाश, सुनील टूटी, अरविंद कुमार सिंह,शाहरुख अंसारी समेत सशस्त्र बल (Armed Forces)के जवान शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article