Katras : शनिवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान ईस्ट कतरास के समीप स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) ने एक वाहन से एक लाख 500 रुपए जब्त किए। मजिस्ट्रेट विकास कुमार सिंह ने बताया कि ईस्ट कतरास के भटमुड़ना के समीप टीम वाहन जांच कर रही थी।
एक वाहन की तलाशी लेने पर बैग से एक लाख 500 रुपए बरामद किए गए। वाहन पर सवार व्यक्ति रुपयों से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। रुपए जब्त कर कतरास थाना पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं, इसकी रिपोर्ट बनाकर धनबाद के DDC को भेज गया है।